NEWS : भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओ ने समर्थन मूल्य केंद्र पर अनियमितताओ को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पढे़ विशाल श्रीवास्तव की खबर 

April 19, 2024, 3:29 pm




झालावाड़। जिले के तहसील मनोहर थाना मे भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओ द्वारा उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम समर्थन मूल्य केंद्र पर अनियमितताओ को लेकर तहसील अध्यक्ष बालचंद लोधा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। समर्थन मूल्य सरसों  केन्द्र मनोहर थाना पर पिछल 2 दिनो से किसान की सरसों नहीं तोलने से नाराज़ भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ओर किसान कि सरसों कि तुलाई करवाई। जिसमे तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा ने बताया कि तोल केंद्र पर किसानों से 50 ाह कि जगह बर्तन सहित 51ह100 ग्राम लिया जा रहा है। जो गलत है जिससे किसानों का हजारों पीला सरसों का नुकसान हो रहा है।वही हमाली के नाम पर किसानों से ₹40 प्रति क्विंटल लिया जा रहा है जो गलत है, जो काफी ज्यादा है आते ही इसकी जांच की जाए। जिला राजस्व के राजेंद्र वर्मा ने बताया कि किसानों ने 12.3.2024 को रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है लेकिन उन किसानों का अभी तक भी मैसेज नहीं आया है अतः इस प्रक्रिया को गति प्रदान की जाए। समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। उपखंड अधिकारी जल्द ही कमेटी बनाकर समस्याओं के समाधान करने की बात कही। इस मौके पर जिला राजस्व प्रमुख राजेंद्र वर्मा,तहसील अध्यक्ष तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा, तहसील उपाध्यक्ष बद्री लाल लोधा, तहसील सह मंत्री हरिमोहन मीणा मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP