KHABAR : शहर के बालाजी मंदिर में कलश यात्रा निकली, तीन छत्री बालाजी मंदिर में 19 से 23 अप्रैल तक नवकुंडात्मक यज्ञ का होगा आयोजन, पढे़ खबर

April 19, 2024, 6:07 pm




मंदसौर। शहर के तीन बालाजी मंदिर परिसर में 19 से 23 अप्रैल तक पांच दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण नवकुंडात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को इसकी शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई। गणपति चौक द्विमुखी चिंताहरण गणेश मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई तीन बालाजी मंदिर तक पहुंची। जहां यात्रा का समापन किया गया। मंडी पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवकुण्डात्कम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ ह गई है। इसके साथ ही हवन कुंड प्रज्वलित कर श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ शुरू किया गया। 23 अप्रैल को नवकुंडात्मक यज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन होगा। इसी दिन बस स्टैंड स्तिथ बड़े बालाजी मंदिर से ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर में प्रमुख मार्गों से होती हुई तीन बालाजी मंदिर पहुंचेगी। जहां बालाजी महाराज को ध्वजा चढ़ाई जाएगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP