KHABAR : इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह व इन्दौर ग्रामीण के आईजी अनुराग लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे शहर, पढे़ अबरार पठान की खबर

April 20, 2024, 4:08 pm




खरगोन। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह व इन्दौर ग्रामीण के आईजी अनुराग लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को शहर पहुंचे। सुबह 11 बजे पहुंचे अफसरों में लोकसभा निर्वाचन हेतु  पीजी कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने उन्हें मतदान के दिन की तैयारियों के साथ ही मतगणना तैयारियों की बारीकियों से अवगत कराते हुए व्यवस्थाओ का कमरे वार एवं प्लान नक्शे के माध्यम से जानकारी दी।निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त व आईजी ने जिले की चार ओर खण्डवा की 2 विधानसभाओं के लिये बनाये गये पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम तथा विधानसभाओं के गणना कक्षो का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।  निरीक्षण के बाद पीजी कॉलेज सभागार में बुलावा अभियान का शुभारंभ भी किया। कलेक्टर ने बताया बुलावा अभियान के माध्यम से मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान के लिये प्रेरित करेंगे। इस दौरान मतदाता जागरूकता पर आधारित निमाड़ी लोकगीत की डीवीडी, टीशर्ट, केप का लोकार्पण भी अतिथियों ने किया। इसके संभागायुक्त  दीपक सिंह और आईजी अनुराग ने दोपहर में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक ली। इसमे आयुक्त ने निर्देशित किया कि गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल पर पेयजल एवं पंखो की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मतगणना स्थल पर कानून एवं सुरक्षा की सभी चीजें समय रहते पूर्ण की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मसिंह मीना, जिला पंचायत सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP