KHABAR : रायसेन में फोरलेन रोड का हुआ निर्माण, ठेकेदार ने नहीं बनाई दो पुलिया, नाले भी छोड़े अधूरे, बारिश में बनेगी जल भराव की स्थिति, पढे़ खबर

April 24, 2024, 11:30 am




रायसेन। शहर में 32 करोड़ की लागत से बनाए गए फोरलेन निर्माण के दौरान शहर की दो मुख्य पुलिया और कई जगह नाले अधूरे छोड़ दिए हैं, जिस जगह नालों का निर्माण किया है उनको अभी तक ढाका नहीं गया। ऐसी स्थिति में आए थे दुर्घटनाएं हो रही है इस साल फिर बारिश के दोनों में महामाया चौक और राधा प्रेस के सामने पानी जल भराव होगा जबकि ठेकेदार द्वारा यह दो पुलियों का निर्माण तो सबसे पहले करना चाहिए था पर अब तक इन पुलियों का निर्माण नहीं किया गया है। सागर रोड बिजली कंपनी कार्यालय के सामने से पाटनदेव हनुमान मंदिर तक तो नाले का निर्माण नहीं किया गया, जिसके चलते लोगों के घरों और दुकानों का पानी रोड पर बह रहा है। लोगों को गंदे पानी में से निकल कर मंदिर जाना पड़ रहा है। इस वजह से शहर के वार्ड 14 पाटनदेव के रहवासियों ने नाला निर्माण नहीं होने से आक्रोश जताया। लोगों का कहना है कि नवदुर्गों के समय से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया जो कि अब तक चालू नहीं हो पाया। जिसके चलते पाटनदेव में रोड के दोनों और नाला निर्माण नहीं हो पाया। जिसके कारण लोगों के घरों का पानी रोड पर और मंदिर के सामने बह रहा है। इस गंदे पानी में से होकर श्रद्धालुओं को मंदिर जाना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP