BIG REPORT : नीमच शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर हुई नीट की परीक्षा, 1 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य, दिखा उत्साह, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 5:55 pm




नीमच। शहर के सरस्वती शिशु मंदिर और स्प्रिंगवुड स्कूल में रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित हुई। दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक हुई इस परीक्षा में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। नीट यूजी के टेस्ट पैटर्न में 4 विषय शामिल किए हैं। इस परीक्षा के लिए एक दिन पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज शहर में नीट (एनईईटी) यूजी 2024 की परीक्षा आयोजित हुई। स्प्रिंगवुड स्कूल के सेंटर सुपरिनटैंडैंट राहुल पाल ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। हालांकि परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी। इसके पहले परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में कितने अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं, इसकी जानकारी देर शाम तक मिल सकेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण हो, इसलिए पुख्ता व्यवस्था की गई। इसके तहत दोनों परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अध्यक्षों व पर्यवेक्षकों को जिम्मा दिया गया है। परीक्षा कक्षा के भीतर अभ्यर्थियों को केवल अपनी पारदर्शी पानी की बोतल, परीक्षा संबंधी दस्तावेज, जैसे प्रवेश पत्र पर पोसपोर्ट आकार का फोटो चिपका हुआ, मूल वैध सरकारी पहचान पत्र, उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो सहित एडमिट कार्ड में लिखी अनुमति वाली चीज ही ले जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिला।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP