KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर ने किया राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम को स्ट्रॉग रूम में रखने के बाद सीलिंग के समय उपस्थित रहने का अनुरोध, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 5:49 pm




दतिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के 02 भिण्ड़-दतिया संसदीय क्षेत्र के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभावार मतदान समाप्ति के पश्चात् ईव्हीएम को स्टोर रूम में रखने के बाद सीलिंग की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने समस्त राजनैतिक दलो के अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वह 7 मई 2024 को मतदान समाप्ति उपरांत ईव्हीएम को स्ट्रॉग रूम में रखने के पश्चात् स्ट्रॉग रूम की सिलिंग के समय उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह कार्य व्यय प्रेक्षक बी बाला जवाहर के समक्ष किया जायेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP