KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- कलेक्टर चौहान ने शांति समिति की बैठक में की अधिक से अधिक मतदान की अपील, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 4:47 pm




ग्वालियर। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील की है कि 7 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन के लिये होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिये स्वयं भी मतदान करें और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें। कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा निर्वाचन के लिये अधिक से अधिक मतदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में शहरकाजी, संत कृपाल सिंह सहित शांति समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए। साथ ही नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, एडीएम अंजू अरुण कुमार, एडीएम टी एन सिंह, एडिशनल एसपी सियाज सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर चौहान ने कहा कि ग्वालियर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये हम सभी को साझा प्रयास करने की आवश्यकता है। समिति के सभी सदस्य इस दिशा में सार्थक प्रयास करें। इसके साथ ही सभी सदस्यगण सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें। शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP