KHABAR : ग्राम झारड़ा में कलेक्टर ने लगाई चुनावी चौपाल, वरिष्ठ व युवा मतदाताओं का स्वागत कर किया जागरूक, बोले- सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पढ़े खबर 

April 24, 2024, 12:52 pm




मंदसौर। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्राम झारड़ा में रात्रि चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर यादव ने बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं नए युवा मतदाताओं का स्वागत किया। बुजुर्ग मतदाताओं से कलेक्टर यादव ने संवाद भी किया तथा बुजुर्ग मतदाताओं ने भी कहा कि हम 13 मई के दिन मतदान अवश्य करेंगे। मतदान करना हम सभी को अच्छा लगता है, अब मतदान के दिन मतदाताओं को हर तरह-तरह की सुविधा मिलती है। यहां तक की बुजुर्ग मतदाताओं को भी हम वोटिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसलिए अब मतदान करना बहुत आसान है। इस दौरान कलेक्टर ने लोकतंत्र की वाटिका का निरीक्षण किया तथा वहां पर लगे हुए पौधों को देखा। कलेक्टर ने लोकतंत्र की वाटिका की प्रशंसा भी की और कहा कि इस वाटिका में तरह-तरह के अच्छे पौधे लगाए और उनकी देखभाल करें। वहां उपस्थित मतदाता से कहा कि 13 मई के दिन अगर बच्चे बाहर पढ़ने के लिए गए हैं, जवान बाहर कमाने के लिए गए हैं, तो मतदान के दिन उन सभी को अवश्य बुलाए। वे भी लोकतंत्र के हिस्से में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP