KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत पोषण आहार पैकेट पर लिखे मतदाता जागरूकता के नारे, युवाओं को दिया ये संदेश, पढ़े खबर 

April 24, 2024, 1:03 pm




मंदसौर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहतमतदाताओं द्वारा पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।    

संबंधित समाचार

VOICE OF MP