BIG NEWS : रेवली देवली की शासकीय स्कूल की बालिका सानिया नागदा और 12वीं का परीक्षा परिणाम, किया जब यह काम तो छाई हर तरफ खुशी की लहर, पड़े मोहन नागदा की खबर

April 24, 2024, 4:40 pm




नीमच। कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछल कर देखो यारो ष्यह शायरी वाकई में उस समय कारगर होती है जब कोई शासकीय स्कूल में पड़कर गांव की बालिका बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 87प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन करती है। जी हां रेवली देवली गांव की शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली बालिका सानिया नागदा ने 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय में सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 500 में से 436 अंक प्राप्त किया तथा अपने गुरुजनों के साथ-साथ माता-पिता का नाम रोशन किया। सानिया नागदा वॉइस आफ एमपी के डॉ मोहन किरण देवी की सुपुत्री तथा बाबूलाल नागदा मुखिया की सुपोत्री है। सानिया की इस उपलब्धि पर गुरुजनों सहित सभी शुभ चिंतको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सानिया नागदा शुरू से ही एक होनहार बालिका है तथा लगातार 85 प्रतिशत से अधिक अंक लगातार आठवीं नवीन 10वीं एवं 11वीं में पिछले वर्षों में प्राप्त किए थे तथा इस वर्ष भी एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP