BIG REPORT : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने जारी किया 10वीं और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट, पिछले साल की तुलना में 3.87 प्रतिशत अधिक रहा इस कक्षा का परिणाम, संभाग में जिले ने हासिल किया बड़ा मुकाम, पढ़े खबर 

April 24, 2024, 5:27 pm




नीमच। कक्षा 10 और 12वीं की मुख्य परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए। नीमच जिले के 12वीं कक्षा की बात की जाए तो परीक्षा परिणाम 77 प्रतिशत रहा। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3.87 परसेंट अधिक रहा।  वहीं दसवीं कक्षा का परिणाम 63 प्रतिशत रहा। नीमच जिले में दसवीं कक्षा के परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में करीब 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। यदि प्रदेश स्तर की बात करें तो नीमच जिले का परिणाम 12वीं कक्षा में दूसरे स्थान पर और दसवीं कक्षा में प्रदेश स्तर पर 11वें स्थान पर रहा। उज्जैन संभाग में नीमच जिला 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहा। पिछले वर्ष भी 12वीं में नीमच जिला दूसरे स्थान पर था और 10 दसवीं में प्रदेश स्तर पर पिछले वर्ष पांचवें स्थान पर था। 12वीं की मेरिट में नीमच जिले में क्रमशः अंजलि सेन, जयानी सैनी, अंजलि धाकड़ दिव्यांश ग्वाला, श्वेता बैरागी, रानी सेन अंतरा नागदा पूजा राठौर और लक्की धाकड़ ने अपना स्थान बनाया है।  वहीं दसवीं कक्षा में नीमच जिले में नयांशी जैन, कुणाल कदम, उर्मिला धाकड़, किशन मेघवाल और अमित धाकड़ श्रेष्ठता क्रम में अपना स्थान बनाने में सफल रहे। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 के किशन मेघवाल और कक्षा 12 की अंजलि सेन ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP