KHABAR : सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के गरोठ विधानसभा मंडल में किया तूफानी जनसंपर्क, बोले- संसदीय क्षेत्र के इस मार्ग के बनने से बदल जाएगी तस्वीर, पढ़े खबर 

April 24, 2024, 8:10 pm




मंदसौर/नीमच। गरोठ-उज्जैन फोर लेन मार्ग बनने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। व्यापार व्यवसाय के साथ आवागमन में आसानी होगी। दस वर्षाे में मोदी जी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र में शिक्षा, रेलवे, स्वास्थ कृषि सडक के साथ अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। गरोठ सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 62 ग्रामों की 21 हजारी 400 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है। किसानों के खेतो तक पानी पहुंचने से किसान तीन फसलों का लाभ ले रहे है। मोदी सरकार ने किसान गरीब मजदुर वर्ग के साथ हर वर्ग के लोगों को योजनाओं से जोडकर लाभ दिया है। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही।   बुधवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र की गरोठ विधानसभा के गरोठ मण्डल के बर्डिया अमरा, खजूरी रूण्डा, आक्या कुंवरपदा,बरखेडा लोया, कुण्डालिया, चरणदास, जोडमा, बर्डिया इस्तमुरार, ढाकनी, कुरलासी, पिपलिया मिठृशाह, खजुरी दौडा, लांबीखेडी, चिकन्या,कोटडा बुजुर्ग, पावटी, फुलखेडा, पिपलिया राठौर, दसौदिया में संगठनात्मक कार्य एवं प्रचार अभियान में भाग लिया। जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए संसदीय क्षेत्र की नगर परिषदों को सांसद निधि से रोगी वाहन उपलब्ध कराए गए है। मोदी सरकार गरीब गांव से लेकर समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को समर्पित है। पहले कि सरकार के दौरान गांवो में लोगों को पेयजल के लिए भटकना पडता था। महिलाओं को दुर -दराज इलाकों में कुओं और बावडियों से पानी लाना पडता थ। आज हर घर में नलों से पानी आ रहा है।  उन्होने कहा कि योजनाओं के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली राशि का पैसा बैंको में बिना किसी बिचोलिए के सिधे उनके खाते में पहुंच रहे है। मंहगे उपचार के दर्द को देखते हुए मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक निशुल्क इलाज किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव संयोजक देवीलाल धाकड ने कहा कि क्षे़त्र में आधुनिक सडको का निर्माण हुआ है। आवास नल जल जैसी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिला है। मोदी जी के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने हर योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को दिलाया है।सडक पानी, बिजली के साथ गरीबों के आवास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज भवनों का निर्माण हुआ है।गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने कहा संसदीय क्षेत्र में मोदी की हितग्राही योजनाअें का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। क्षेत्र में विकास को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने कोई कसर नहीं छोडी है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी धीरज पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया, भैसोदा मंडल प्रभारी राजेश चौधरी, भाजपा जिला मंत्री अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह पावटी, भानपुरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया, खडावदा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंडा, सीताराम चारण,दिनेश मालवीय, तूफानसिंह, श्यामसिंह चौहान, आशीष क्षोत्रिय, वैभव वंदन,गोकुलसिंह, कमलेश गुर्जर, अमित चौधरी,राकेश पाटीदार, राजू नागर पार्षद सहित पार्टी पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP