NEWS : लोकसभा आम चुनाव 2024- गहन चुनाव प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को किया रवाना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 25, 2024, 1:29 pm




चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान शुक्रवार को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर गुरूवार को मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। जिले की पांचों विधानसभाओ के लिए रवाना हुए मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल भी भेजे गये हैं। मतदान दलों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े कार्मिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी मतदान दल भली प्रकार से स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को अपने निर्धारित रूट के अनुसार अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करवाने की तैयारी करनी है। चुनाव कार्य निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केन्द्र की तैयारी से लेकर 26 अप्रैल 2024 को निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ करना है, जो सायं 6 बजे तक निरन्तर चलेगा। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की भली प्रकार से पालना सुनिश्चित करनी है। निर्धारित समय के अनुसार मतदान की सूचना समय-समय पर निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषित करनी जरूरी है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बिना किसी भय के स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाने के निर्देश दिए।   मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों के प्रशिक्षण व रवानगी के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन मांझी उपस्थित रहे। प्रत्येक विधानसभा के अनुसार महिला मतदान केन्द्र व विशेष योग्यजन मतदान केन्द्र के मतदान दलों ने भी आवश्यक प्रशिक्षण लेकर अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने भी मतदान दलों को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर पांचों विधानसभाओं के एआरओ भी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित थे। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव, मतदान हमारी जिम्मेदारी - जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से मतदान की अपील करते हुए कहा कि हम जीवन में कई प्रकार के चुनाव करते हैं। अब बारी देश के लिए चुनाव करने की है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1505 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें 75 महिला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि कल होने वाले मतदान में कुल 21 लाख 70 हजार 167 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 10 लाख 92 हजार 400 पुरुष एवं 10 लाख 77 हजार 40 महिला मतदाता है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP