BIG NEWS : जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई, नपा अध्यक्ष सेठिया के भतीजे सहित कई आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, पढ़े कमलेश प्रजापति की खबर   

May 5, 2024, 12:41 pm




गरोठ। नगर में जुआ-सट्टा का कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं ,आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने जुआ-सट्टा खेलते हुए हिरासत में लिया हैं।मिली जानकारी के अनुसार नगर में जुआ सट्टा, आईपीएल का सट्टा का जमकर हो रहा है। इसी के संबंध में गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि को पुलिस द्वारा एक पर कार्रवाई की गई जिसमें 09 से 10 और उपयोग को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है।  पुलिस के बताए अनुसार श्यामलाल पिता मांगीलाल खाती निवासी खाती मोहल्ला गरोठ, सुनिल पिता रमेश चंदेल निवासी नई आबादी गरोठ, विकास पिता रमेश चन्द्र निवासी घोसी मोहल्ला गरोठ, सन्दीप पिता प्रदीप कुमार पोरवाल उर्फ (संदीप सेठिया) निवासी शामगढ रोड गरोठ, भोलू उर्फ रोहित विनोद अग्रवाल निवासी शामगढ रोड गरोठ, रवि पिता अशोक रावत निवासी रामपुरा दरवाजा गरोठ, किशोर पिता रामलाल ग्वाला निवासी घोसी मोहल्ला गरोठ, अर्पित उर्फ छोटु पिता महेश चन्द्र अग्रवाल निवासी भाट मोहल्ला गरोठ, निखलेश पिता अशोक कुमार ब्राहम्ण निवासी रामपुरा को सुनील चंदेल के बाड़े में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों से जुआ खेलते हुए उनके पास से 9930 रुपए बरामद किए गये है। सभी आरोपियों पर 13 जूआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।  सूत्रों की माने तो जुआ खेलते हुए कई नामी गिरामी राजनीतिक शख्सियतो के रिश्तेदार शामिल थे। जिनके पास से केवल 9930 रुपए मिलना कई सवाल खड़े करता है। आखीर लाखों के चलने वाले सट्टे करोड़ों के चलने वाला आईपीएल से संबंधित जुए में पकड़ने वाला आरोपियों पास चंद रुपयों की जप्ती होना। कार्रवाई के बाद भी बहुत कुछ कहा जा सकता हैं। ऐसे में जो अंदर बाहर की जन चर्चा है उसे भी झुठलाया नहीं जा सकता है‌।  इनमें से एक व्यक्ति तो ऐसा है जिसके ऊपर कारवाई की गई है वह इन रसूखदारों के यहां है कार्य करता है। वहीं एक व्यक्ति मजदूरी करता है। अब इन रसूखदारों के बीच इन गरीबों का होना या यूं कहे की कुछ रसूखदारों के बदले इन गरीबों का होना यह जन चर्चा का विषय हैं। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP