KHABAR : बुलावा अभियान नव विवाहित दूल्हा दुल्हन ने पीले चावल रख मतदान का बुलावा देकर दिलाई शपथ, महिलाओं ने मंगलगीत गाकर शक्कर सांझी बाँटकर मतदान के लिये किया प्रेरित, पढे़ अबरार पठान की खबर 

April 27, 2024, 4:16 pm




कसरावद। मतदान के बुलावा अभियान एवं बूथ लेवल अवेर्नेस के तहत ग्राम चिचलाय के  बूथ न 68 पर ग्राम के नवविवाहित मोहन यादव एवं अनिता यादव ने बारात से लौटने पर मोहल्ले में मतदान के लिये पीले चावल दहलीज पर  रख बुलावा दिया और आंगनबाड़ी में महिलाओं को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। दुल्हन अनिता ने कहा कि लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी आहुति जरूर दे। मेरा नाम मेरे मायके सतवास की वोटिंग सूची में है में जाकर अपने परिवार के साथ मतदान करूंगी । आपका नाम भी, जिस मतदान सूची में नाम हो वहाँ जाकर मतदान अवश्य करे। आज हम अपने नये जीवन की शुरुवात कर रहे है। ऐसे ही नये मजबूत लोकतंत्र के गठन में सहयोगी बने। सुपरवाइजर गजराज सिंह चौहान,बी एल ओ रामसिंह निगवाल,आंगनवाडी कार्यकर्त्ता बसंती कांडे  प्रधान पाठक अतुल सक्सेना, परमानंद पठौते, अजय कुमार कर्मा उपस्थित रहे। निर्वाचन शाखा प्रभारी विजय वर्मा एवं हमीद खान ने बताया कि जिस प्रकार नवविवाहित दूल्हा दुल्हन ने मतदान का महत्व को समझा ऐसे ही हर युवा को अपने मत का महत्व समझ जायेंगे तो देश मे मजबूत और सशक्त लोकतंत्र स्थापित होगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP