KHABAR : बंदी के परिजनों ने जेल के कर्मचारियों पर पैसे लेने का लगाया था आरोप, जेल कै बाहर हंगामा करने वाले सभी हे अपराधी-जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, पढे़ खबर

May 9, 2024, 7:00 pm




देवास। जिला जेल में बंदी के परिजनों ने जेल के कर्मचारियों पर बंदियों से मिलने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। जहां उन्होंने कहा है कि यहां पर कर्मचारियों द्वारा बंदियों से मिलने के पैसे लिए जा रहे हैं। परिजन उत्तम सिंह चौहान ने बताया है कि उनके भाई वीरेंद्र सिंह चौहान को 34/2 के तहत जिला जेल में लाया गया था पहले दिन उन्हें लाया गया था तो मिलने नहीं दिया गया। ऐसा बताया गया कि यहां पर मिलने के लिए पैसे की डिमांड की गई और पैसे नही देने पर  सेल में डाल दिया जाएगा ।वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे नहीं देने पर हमारे व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है हम चाहते हैं कि उसका मेडिकल हो।वही आनंद नाम के व्यक्ति पर रुपए लेने का आरोप भी परिजनों ने लगाया है। मामले को लेकर जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि जेल में जिस तरह से बंदी के परिजनों ने आरोप लगाए थे उसके बाद में यहां पर जांच की गई मामला यह सामने आया कि यहां दो बंदियो के बीच विवाद हुआ था मुख्य प्रहरी ने बताया कि यहां जेल में जो बंदी है।वीरेंद्र प्रताप सिंह उसके द्वारा हमारे बिना अनुमति के पाठशाला में प्रवेश किया गया।जहा किसी को अनुमति नहीं होती है पाठशाला में जाने की जो यहां काम कर रहे हैं उन्हें अनुमति होती है इसी दौरान मियादी बंदी ने उससे पूछा कि आप यहां क्यों आए हो तो विरेन्द्र नामक बंदी ने म्यादी बंदी को मारा है,इस मामले को लेकर जेल के बाहर उत्तम सिंह ने आरोप लगाया की जेल में पैसे की डिमांड की जा रही है जो गलत है और जेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जो लोग जेल के बाहर हंगामा कर रहे थे वह भी अपराधी है जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छुटे है,इनके द्वारा भी जेल मे वाद विवाद करने पर इन्हें भोपाल जेल ट्रांसफर किया गया था। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP