KHABAR : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खंडवा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक देबाशीष दास (आईएएस) ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 6:49 pm




देवास। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खंडवा के लिए नियुक्‍त सामान्‍य प्रेक्षक देबाशीष दास (आईएएस) ने संसदीय क्षेत्र खंडवा में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट सहित अन्‍य नोडल एवं सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सामान्‍य प्रेक्षक देबाशीष दास (आईएएस) ने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्‍त नोडल अधिकारी और सेक्‍टर अधिकारी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से करें। आदर्श आचरण संहिता का कढ़ाई से पालन कराये, शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई जानकारी समय पर भेंजे। चेक पोस्‍टों पर लगातार चौकिंग कार्यवाही जारी रखे। सामान्‍य प्रेक्षक देबाशीष दास (आईएएस) ने कहा कि निर्वाचन में सभी की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा सेक्‍टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करें। बैठक में कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने बताया कि मतदान के लिए आदर्श मतदान केन्‍द्र बनाये जा रहे है। आदर्श मतदान केन्‍द्रों को सुसज्जित कर सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍थाएं की गई है। मतदान केन्‍द्रों पर बुनियादी सुविधाओं में विशेष रूप से पीने के पानी की सुविधा, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्ग आदि व्‍यवस्‍थाएं की जा रही है। चिन्हित मतदान केन्‍द्रों पर वेब कास्टिंग की जायेगी। कलेक्टर गुप्‍ता ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्‍वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम एवं सी-विजिल एप के माध्यम से मिल रही सभी शिकायतों का त्वरित और समय पर निराकरण किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍थाएं की गई है। संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर अतिरिक्‍त पुलिस फोर्स लगाई जायेगी। निर्वाचन के लिए जिले में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP