KHABAR : अब निर्वाचन कर्तव्य मुक्ति संबंधी आवेदन जिला स्तर पर स्वीकार नहीं होंगे, संसदीय क्षेत्र का किया जा चुका है निर्धारण, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 6:22 pm




रतलाम। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अब जिला स्तर पर निर्वाचन कर्तव्य से मुक्ति संबंधित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में निर्वाचन कर्तव्य से मुक्ति किए जाने संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के लिए सभी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी अधिकृत किए गए हैं।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले के मतदान दलों का गठन उनके द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद निर्वाचन कर्तव्य हेतु संसदीय क्षेत्र का निर्धारण किया जा चुका है। मतदान दलों का प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है जिसमें रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रतलाम मंदसौर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम जावरा को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उज्जैन रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम आलोट को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP