KHABAR : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बैरागढ़ भोपाल में वार्षिक उत्सव, प्रतिभाशाली छात्रों व शिक्षकों को किया सम्मानित, छात्रों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पढे़ खबर

April 28, 2024, 2:27 pm




भोपाल। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बैरागढ़ का वार्षिक उत्सव समारोह 26 अप्रैल(शुक्रवार) को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनिल दास के कर कमलों से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य भरत कुमार बचले ने सभी अतिथियों को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों तथा शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर छात्रों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें गणेश वंदना, स्वागत नृत्य, मराठी, गुजराती, पहाड़ी, दक्षिण भारतीय, असमिया- बंगाली, बधाई, बरसाने की होली आदि अनेकता में एकता को प्रदर्शित करते हुए शानदार प्रस्तुति हुई। प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन और निर्देशन में समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों का प्रतिबिंब श्वार्षिक प्रतिवेदनश् प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों तथा शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य रजनीश कुमार तोमर ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, छात्रों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप ब्रिगेडियर अनिल दास, कमांडेंट 3 ईएमई सेंटर बैरागढ़, विशिष्ट अतिथि प्रिया दास, सम्मानीय अतिथि विजय वीर सिंह, सहायक आयुक्त, के.वि.सं.मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP