BIG REPORT : बीजेपी का अनुसूचित जाति सम्मेलन संपन्न, मंत्री सिलावट बोले- कांग्रेस ने बाबा साहब को लोकसभा से दूर रखा, प्रत्याशी को बताया हनुमानजी, पढे़ खबर 

April 28, 2024, 3:38 pm




खरगोन। भाजपा का अनुसूचित जाति सम्मेलन रविवार को मंडी परिसर में हुआ। इसमें प्रदेश के मंत्री तुलसी राम सिलावट शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि हमारा समाज सेवा व संघर्ष के लिए जाना जाता है। भाजपा ने बाबा साहब अंबेड़कर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया। हालांकि, दूसरी तरफ वहीं कांग्रेस है जिसने उनको देश के सर्वाेच्च मंदिर लोकसभा से दूर रखा।   हमें इस बात का बदला लेना है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा मैं जानता हूं। मंत्री सिलावट खरगोन लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा लेने पहुंचे थे। इस दौरान लोकसभा संयोजक व खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रत्याशी को हनुमान व विधायक को जामवंत व खुद को तुलसी बताया मंत्री सिलावट ने पूरे मंच पर घूम-घूम कर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ हनुमानजी (प्रत्याशी) है, साथ में जामवंत (बालकृष्णजी) है और मैं तुलसी बोनस में हूं। तुलसी को रोप दो तो आधी बीमारी वैसे ही दूर हो जाती है। उन्होंने कहा- भाजपा जो बोलती है वह करती है। महू में बाबा साहब के जन्मस्थल का विकास भाजपा की मोदी सरकार ने किया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP