KHABAR : गरीबो के हक का निबाला का अवैध परिवहन, नेमावर पुलिस ने 40 कुंटल से अधिक सरकारी चावल को जप्त किया, पढे़ धर्मेद्र सिंह की खबर 

April 28, 2024, 3:57 pm




खातेगांव। सरकार गरीबों के लिए योजना और राशन वितरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन खातेगांव मे गरीबो के हक के राशन का लम्बे समय से परिवहन होता आ रहा है। देवास जिले के नेमावर पुलिस को सूचना मिलने के बाद नेमावर के बजवाडा गाँव समीप आइसर वाहन को जप्त किया। आइसर वाहन मे करीबन 40 कुंटल सरकारी सफ़ेद चावल भरा हुआ था,वाहन सहित चालक को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। थाना प्रभारी नेमावर सुरेखा निमोदा ने बताया की सोसाइटी का शासकीय चावल है, जिसे बिना किसी दस्तावेज का परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक के पास बिल बिल्टी भी नहीं पाई गई। खाद्य विभाग और तहसीलदार को पत्र लिखकर सूचना दी गई है।  पूरे मामले की जाँच करने के लिए नेमावर थाने पर कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा नेमावर थाने पहुँचे थे। जहाँ से गाड़ी को नेमावर से खातेगांव के लिए रवाना कर दिया गया। मामले मे खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा खातेगांव से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।  आपको बता दें कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से कर्मचारी अपने मिलने-जुलने वाले व्यापारी को चावल-गेहूं अवैध तरीके से बेचते है।व्यापारी अन्य जिले के चावल-गेहूं खरीदने वाले से संपर्क करते है। बाहर के व्यक्ति 2300 रु कुंटल व्यपारी से खरीद कर, मनमाने मूल्य मे विक्रय करते है। अधिकतर बैतूल जिले के लोग चावल लेने आते है। अवैध चावल की गाड़ी लोड कर ग्रामीण क्षेत्र के गाँवो से निकलते है, जिससे पुलिस या प्रशासन को भनक ना लगे। सूत्रों की माने तो कही न कही मामले को ढीला करने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन मीडिया की सक्रियता के कारण खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों को इस परिवहन की सूचना तो रहती है लेकिन कार्रवाई करने से बचते हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है इस तरह की अवैध कालाबाजारी पर वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान क्यों नहीं लेते हैं।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP