REPORT : नीमच शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़कों पर उतरा अमला, नगर पालिका की टीम के साथ की ये कार्रवाई, 59 चालकों से वसूला हजारों रूपये का जुर्माना, पढ़े खबर 

April 30, 2024, 12:05 pm




नीमच। जिला यातायात पुलिस नीमच द्वारा सोमवार को मय नगरपालिका टीम के साथ शहर यातायात व्यवस्था सुदढ़ कराई गई एवं यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल के तहत 59 चालान बनाकर 21000 रूपए वसूल किये गए।  जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान एवं सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम एवं नगरपालिका अमले के साथ फव्वारा चौक, फ्रुट मार्केट, सब्जीमण्डी, महेश सर्कल आदि पर पैदल भ्रमण कर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया व दुकानदारो द्वारा कीये गये अतिक्रमण एंव जुस व पानी पताशे आदि के खड़े हाथ ठैलो को हटवाया तथा उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाईस दी एवं यातायात व्यवस्था बनायी गई। साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चौकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 40 चालान बनाकर समन राशि 12000/रुपये, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 11 चालान बनाकर समन राशि 5500/रुपये अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 06 चालान बनाये जाकर समन राशी 3500/- रूपये वसूल की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 57 चालान बनाये जाकर राशि 21000/ रूपये वसूल की गई। नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन

संबंधित समाचार

VOICE OF MP