KHABAR : सुनो सरकार हमें बचा लो, सिस्टम बना लाचार, सिस्टम की लापरवाही का खामयाजा भुगत रही है गौ माता, दरदर की ठोकरे खा रही है गौ माता, पढे़ धर्मेंद्र सिंह की खबर 

April 30, 2024, 1:41 pm




खातेगांव। देवास जिले के नर्मदा तट एक बड़ा धार्मिक स्थल है। यहां प्रतिदिन बड़े आयोजन होते रहते हैं इन आयोजनों के दौरान भोजन प्रसादी भी बनती है जो बचती है उसे खुले मैदान मे फैका जाता और पशुओं को खिला दिया जाता है। इस दूषित खाद्य सामग्री के खाने से पिछले एक महीने में 20 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है मृत पशुओं का ना तो आज तक पीएम हुआ है और ना ही उन्हें गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। साथ ही खुले मैदान पर मृत पशुओं को फेंका जा रहा है जिसे जंगली जानवर नोच नोच कर खा रहे हैं। जो किसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। कई स्थानों पर खुले में खाद्य सामग्री पड़ी हुई है जिससे पशु और अन्य जानवर खाकर फैला रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।शनिवार को भी दूषित खाद्य सामग्री खाने से तीन पशु की मौत हो चुकी है जिन्हें साथ तली ग्राउंड पर फेक है डॉक्टर कहता है कि फूड प्वाइजन से मौत हुई लेकिन पीएम रिपोर्ट के पहले यह कैसे पता चला कि फुट पेडल से मौत हुई। बलराम यादव,पशु चिकित्सा नेमावर का कहना हैकी नेमावर धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर अक्सर धार्मिक आयोजन भंडारे शादी विवाह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं ।बची कुची खाद्य सामग्री पत्तल दोने खाने से पशु बीमार होते हैं और फिर एक-दो दिन में मर जाते हैं। मरने वाले पशु अधिकांश लावारिस होते हैं। शनिवार को भी फूड प्वाइजन के कारण तीन पशुओं की मौत हुई है। महेश देवड़ा, न.प. कर्मचारी नेमावर ने बताया की दूषित खाद्य सामग्री एवं पत्तल दोने खाने से गौ माताओ की लगातार मौत हो रही है। पिछले एक माह में 15 से अधिक मृत पशुओं को मेरे द्वारा सात तलाई मैदान पर लाकर पटका हे। आज भी तीन मृत पशुओं को लाकर मैं मैदान में पटका है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP