KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, बता रहे वोट का महत्व, पढ़े खबर  

April 30, 2024, 3:31 pm




मंदसौर। स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP