BIG NEWS : नीमच शहर की कृषि उपज मंडी और आढ़त प्रथा, जब ठगी का शिकार हुए राजस्थान के किसान तो कार्यालय तक पहुंची शिकायत, फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, अब अन्नदाताओं ने कर दी ये बड़ी मांग, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर 

April 30, 2024, 4:53 pm




नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में आने वाले किसानों को आज भी आढ़त प्रथा के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की लापरवाही से जारी आढ़त प्रथा की वजह से कई व्यापारी किसानों को चुना लगा रहे हैं। हम्मालों के साथ मिलीभगत कर अन्नदाताओं को ठग रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत पूर्व में मंडी कार्यालय तक पहुंची थी। बावजूद ये प्रथा अभी भी जारी है।  शहर के रेलवे स्टेशन रोड व सीआरपीएफ रोड पर कृषि उपज मंडी का संचालन होता है। प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार होने के चलते मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज नीलामी के लिए लेकर पहुंचते हैं। लेकिन इन किसानों को मंडी में जारी आढ़त प्रथा के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों भी चांदमल मुकेश फर्म के मालिक राजेश गर्ग की शिकायत मंडी कार्यालय तक पहुंची थी। ये शिकायत ठगी का शिकार हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले के किसानों ने की थी। लेकिन इस शिकायत के बाद भी उक्त फर्म पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्नदाताओं की मानें तो कार्रवाई नहीं होने से उक्त फर्म का मालिक शेर बन गया है। वह खुले तौर पर मंडी के अधिकारियों व पत्रकारों को लेकर बोल रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। किसानों ने मंडी की भारसाधक अधिकारी एसडीएम मैडम से भी हस्तक्षेप कर आढ़त प्रथा पर सख्ती के साथ अंकुश लगाने की मांग की है। साथ ही बताया कि ये आढ़तियें मंडी में रात 2 बजे तक घूमते हैं और किसानों को बरगलाने का काम करते हैं। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP