BIG REPORT : कृषि उपज मंडी में चलाया जागरूकता अभियान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि कन्याओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन, पढे़ रवि पोरवाल की खबर 

April 30, 2024, 5:04 pm




मंदसौर। नगर परिषद पिपलिया मंडी द्वारा मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण के मतदान दिनांक 13 मई 2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि अंतर्गत नगर के कृषि उपज मंडी में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान अंतर्गत नागरिकों को आवश्यक 13 दस्तावेजो के बारे में जानकारी दी गई। जिससे से वह वोट डाल सकते है। वही नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि कन्याओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई गई, सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा रैली निकाली गई व मल्हारगढ़ तहसील अनुविभागीय अधिकारी राहुल चौहान द्वारा व्यापारियों से चर्चा कर संपूर्ण मंडी प्रांगण में नीलामी के चलते जो जहां था उसी स्थिति में माइक की सहायता से शपत दिलाई गई।   उक्त कार्यक्रम में राहुल चौहान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, मुख्य लिपिक कम लेखपाल चंद्र प्रकाश अग्रवाल,  महावीर जैन, जगदीश प्रजापत, सुनील साहू, दिनेश चौहान व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व कृषि उपज मंडी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP