KHABAR : सरवानिया महाराज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, तख्तियां लेकर निकले कर्मचारी, मतदान बढ़ाने के लिए की अपील, पढे़ दिनेश वीरवाल की खबर 

April 30, 2024, 5:54 pm




सरवानिया महाराज। प्रदेश के नीमच मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होना तय है। जिसमें आमजनों को प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर सोमवार को  नगर परिषद क्षेत्र सरवानिया महाराज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में मतदाताओं से 13 मई को मतदान करने हेतु मतदाताओं से अपील की गई। अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। सीएमओ गीरीश शर्मा ने बताया कि रैली के आयोजन में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग एवं नगर परिषद के साथ साथ महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से शामिल रहे।  प्रदेश एवं जिले में अधिकतम मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग प्रशासन के साथ मिलकर आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन कर जागरुकता लाने का प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें विकंलाग और सिनियर सीटीजन वाले मतदाताओं तथा आम मतदाताओं को अधिक देर तक लाईन में नहीं लगना पड़े इसके लिए मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP