KHABAR : ग्राम समेल में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, निधि दीदी ने कहा- युगों युगों तक जिंदा रहना चाहते हो तो अपने अंदर इंसानियत का बीज बोओं, पढ़े आशीष बैरागी की खबर 

April 30, 2024, 7:43 pm




मोरवन। समीपस्थ ग्राम समेल में पूज्य श्री बालकिशोरी निधी दीदी (वृंदावन धाम भोपाल) के मुखारविंद से चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के पांचवे दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कथा वाचक बाल किशोरी निधी दीदी ने कहा कि सदा सुख केवल भगवान के चरणों में है। भगवान के सम्मुख और उनके शरणागत होने को ही भागवत कथा है। भागवत कथा अमृत है इसके श्रवण पान करने से मनुष्य भवसागर पार हो जाता है। यह एक ऐसी औषधि है जिससे जन्म-मरण का रोग मिट जाता है। आगे कथा में निधी दीदी ने बताया कि आपने देखा होगा कि जंगल का राजा शेर भूखा मर जाता है लेकिन घास पूछ खाकर जीवन व्यापन नहीं करता लेकिन आज मनुष्य मांसाहार करने लगा है निर्दाेष प्राणियों की हत्या कर उनका सेवन करने लगा है एक जानवर अपने कर्तव्य से दूर नहीं है लेकिन इंसान इंसानियत को भूलता जा रहा है कहा जाता है कि 100 वर्ष जीना है तो पीपल का वर्ष लगाओ और मैं यह कहती हूं कि अगर आपको युगों युगों तक जीना चाहते हो तो इंसानियत का बीज लगावो। क्योंकि कहा जाता है कि आदमी की मृत्यु हो जाती है लेकिन आत्मा सदैव अमर रहती है अगर आपने इंसानियत का बीज बोया है तो आपको युगों युगों तक याद किया जाएगा।  जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक  होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते है। बाल लीला में से एक गोवर्धन पूजा के प्रसंग के दौरान उन्होंने बताया कि किसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने भगवान इंद्र के घमंड को चूर करने के लिए बृजवासियों को गिरिराज की पूजा करने के लिए प्रेरित किया इंद्र के प्रकोप से बचने के लिए अपनी कनिष्ठा उंगली पर गिरिराज को धारण कर समस्त बृजवासियों को बचाया संगीतमय कथा के दौरान पंडाल में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने नजर आए।निधि दीदी ने कृष्ण के जीवन गाथा का विस्तार पूर्वक विवरण कर भक्त श्रोताओं  को कृष्णमत कर दिया। कथा में श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया कथा के अंत में महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को श्री कृष्ण एवं रुक्मणी विवाह प्रसंग की जीवन झांकी के साथ कथा का वाचन किया जाएगा।भागवत कथा का आयोजन मोदी पेट्रोल पंप के पास नीमच सिंगोली  रोड समेल में 26 अप्रैल  से 02 मई 2023 तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है। कथा का आयोजन समेल मीणा,समेल गुजर,समेल बंजारा,मोरवन के समस्त ग्रामवासी द्वारा किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP