KHABAR : जाजू कन्या महाविद्यालय में 1 मई से प्रवेश प्रारंभ, प्रथम चरण में छात्राओं का पंजीकरण निशुल्क, पढ़े खबर 

May 1, 2024, 12:22 pm




नीमच। जिले के प्रसिद्ध एवं एकमात्र कन्या महाविद्यालय श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में सभी संकायों में प्रवेश की शुरुआत हो चुकी हैं।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एन के डबकरा ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण 01 से 20 मई 2024 तक होगा, जिसमें छात्राओं के लिए पंजीकरण निशुल्क होगा। महाविद्यालय में परंपरागत बीए, बीकॉम, बीएससी के अतिरिक्त स्नातक स्तर पर बीएचएससी, बीसीए व स्नातकोत्तर स्तर पर एमएसडब्लु, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी भौतिकी और एम कॉम में भी प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी कोर्सेस में प्रवेश एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। प्रवेश संबंधी विभिन्न जानकारी के लिए महाविद्यालय में एक सहायता केंद्र की स्थापना की गई है, जहां पर अभिभावक और छात्राएं नई शिक्षा नीति और प्रवेश से संबंधित अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय में कोई भी छात्रा जो प्रवेश लेना चाहती हैं वह महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग में आकर फ्री काउंसलिंग का लाभ उठा सकती है। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP