KHABAR : कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण, विद्यार्थियों ने डलहौजी, खज्जियार और अमृतसर की सैर की, भ्रमण के समापन पर प्राचार्य ने सभी को दी बधाई, पढे़ खबर

May 1, 2024, 2:35 pm




भोपाल। कमला देवी पब्लिक स्कूल ने 6 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों ने डलहौजी, खज्जियार, अमृतसर में बाघा बॉर्डर, जलियावाला बाग सहित अन्य स्थानों की सैर की और वहां के महत्व को जाना। भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के शिक्षक कर रहे थे। विद्यार्थियों ने पहले डलहौजी के प्राकृतिक सौन्दर्य वादियों/पहाड़ियों का लुत्फ उठाया और खूब सेल्फी, फोटो और वीडियो शूट किए। पहाड़ी शहर डलहौजी के इतिहास की जानकारी भी ली। डलहौजी से 25 किलोमीटर दूर खज्जियार जिसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है यहां विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की और रोचक तथ्य भी जाने। अमृतसर में बाघा बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के जवानों के बीच बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी को देख विद्यार्थी जोश से भर गए और वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी कड़ी में स्वर्ण मंदिर अमृतसर में विद्यार्थियों ने माथा टेका और अरदास की। विद्यार्थियों ने जलिया वाला बाग भी भ्रमण किया और उसका इतिहास जाना। वहां दीवार पर आज भी बंदूक की गोलियों के निशान दिखाई देते हैं। प्राचार्य विलियम पोल कहते हैं कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को रोचक जानकारी प्राप्त होती है, जिससे उनका सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है। भ्रमण के समापन पर प्राचार्य ने सभी को बधाई दी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP