BIG NEWS : आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर दर्ज किए 02 प्रकरण, जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग लाखों रुपए, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 12:05 pm




देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्दे कलेक्टर ऋषव गुप्ता निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग एवं एफएसटी दल वृत्त देवास (ब) में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही कर 105 पाव विदेशी मदिरा, 17 केन बीयर एवं 85 पाव देशी मदिरा के बरामद की। कार्यवाही में एक बिना नंबर की स्कूटर की डिक्की से 08 बॉटल विदेशी मदिरा बरामद भी बरामद की गई। कार्यवाही में अज्ञात/फरार व्यक्तियों के विरुद्ध 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गए। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 05 हजार 150 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, प्रेम यादव,  डी.पी. सिंह, दिनेश भार्गव, विजय कुचेरिया,  आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रेकवार, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी,निकिता परमार, आशीष, भगत परते, सैनिक किशोर, अनिल चौहान शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP