KHABAR : जिले में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ, बीएलओ ने घर-घर जाकर वितरित की मतदाता पर्ची, वोटरों से किया आव्हान, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 5:58 pm




नीमच। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत घर-घर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को वोटर इंर्फाेमेशन स्लीप वितरित कर प्राप्‍ित रसीद ली जा रही है। इसी क्रम में नीमच शहर के बीएलओ श्‍याम लाल परमार (भाग संख्‍या 104) ने शनिवार को कलेक्‍टर निवास पर जाकर कलेक्‍टर दिनेश जैन को मतदाता पर्ची प्रदान की। बीएलओ ने जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया व अन्‍य मतदाताओं को भी मतदाता पर्ची वितरित की। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कार्य में लगे सभी बीएलओ को निर्देश दिये हैं कि वे मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण करते समय आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या अन्‍य वैकल्‍िपक पहचान पत्र मतदान के लिए मतदान केन्‍द्र पर अपने साथ ले जाने के लिए समझाईश अवश्‍य दें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP