NEWS : उदयपुर हाइवे और चित्रकूट होटल, जैसे ही बजी थाने के फोन की घंटी तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जब ली पुलिस ने पिकअप की तलाशी तो हुआ ये बड़ा खुलासा, पढ़े रेखा खाबिया की खबर    

May 6, 2024, 10:50 am




चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पिकअप में भरी अवैध देशी शराब की 203 पेटियां जब्त की हैं।  पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन मद्य चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर हाइवे पर एक पिकअप खड़ी हैं जिसमे अवैध देशी शराब होने की संभावना हैं। इस पर एएसपी परबत सिंह, वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देश व थानाधिकारी सदर गजेंद्र सिंह के सुपरविजन में थाने के एएसआई मुरली दास, कानि बलवंत सिंह, भागीरथ व मनोहर सिंह द्वारा सूचना के आधार पर उदयपुर हाइवे स्थित चित्रकूट होटल के बाहर पहुंचे जहां एक पिकअप डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी, जिसका चालक मौके पर उपस्थित नहीं था। पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसमें 203 पेटी अवैध देशी शराब की मिली। जिसे जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP