KHABAR : माईक्रों प्रेक्षक को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में दिया गया प्रशिक्षण, कलेक्टर ने कहा- माईक्रो प्रेक्षक की मतदान के दिन प्रत्येक गतिविधि पर रहती है पैनी नजर, पढ़े खबर 

May 6, 2024, 11:54 am




मंदसौर। लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में डॉ जे.के. जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान में प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक माईक्रो प्रेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। माईक्रो प्रेक्षक मतदान में उपस्थित होकर वहां घटित होने वाले प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेगा और पल-पल की जानकारी भी संकलित करेगा। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में हम सभी एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य करते है। इसलिए निर्वाचन कार्य में कहीं से कोई भी गलती की संभावना नहीं होती है। फिर भी सब अपने-अपने हिस्से में आई जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्वक करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने भी माईक्रो प्रेक्षक के दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, नोडल प्रशिक्षण एवं वनमंडल अधिकारी चौहान सहित सभी माइक्रो आब्जर्वर मौजूद थे। मतदान प्रारंभ होने से समाप्ति तक नजर रखने के साथ-साथ 17 बिंदु वाले प्रारूप में हां या नहीं की जानकारी प्रस्तुत करना होगी। इसके अलावा माईक्रों प्रेक्षकों को मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक प्रत्येक घंटे में हुए मतदान के प्रतिशत की जानकारी भी लेनी होगी। वहीं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक पंक्ति में कितने मतदाता खड़े थे और 5 बजे कितने मतदाताओं को टोकन दिया गया। 5 बजे के बाद कितने मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान कब समाप्त हुआ। आदि की जानकारी माईक्रों प्रेक्षकों द्वारा रखी जाएगी। माईक्रों प्रेक्षक की उपस्थिति में ही मतदान होना जरूरी है। कोई भी दल मतदान पर अपने 3 अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। पर एक समय में एक ही एजेंट संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। अन्य दो एजेंट रिलीवर के रूप में कार्य करेंगे। ईव्हीएम मशीनें आपस में एक-दूसरे में कनेक्ट होगी। मोक पॉल में जितने भी मतदान किए जाते है, यह पर्चियां निकालकर पीठासीन अधिकारी द्वारा काले लिफाफे में बंद की जाएगी। मोक पॉल के दौरान प्रत्येक अभिकर्ता को मतदान करने का अवसर दिया जाए। माईक्रो प्रेक्षक द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व ही मतदान केंद्र का अच्छी तरह से अवलोकन कर लेना चाहिए। खास तौर पर यह ध्यान रखे कि वोटर्स की गोपनियता तो भंग नहीं हो रही है। मतदान केंद्र के निर्माण को अच्छी तरह से देख लें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP