KHABAR : जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचक नामावली तथा मतदान केंद्रों की सूची विक्रय के लिए उपलब्ध, 13 मई को होगा मतदान, पढ़े खबर 

May 6, 2024, 1:16 pm




रतलाम। जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तथा मतदान केन्द्रों की सूची विक्रय के लिए उपलब्ध है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावली एवं विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों की सूचियां का मूल्य निर्धारण प्रति पृष्ठ 1 रुपया किए जाने का आदेश है तथा निर्वाचन नामावली की सीडी बिना फोटो के 100 रुपए तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली प्रति पृष्ठ 1 रुपया तथा शीघ्रता के लिए प्रति पृष्ठ दो रुपए के मान से विक्रय के आदेश हैं। इस अनुसार रतलाम जिले की पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तथा मतदान केन्द्रों की सूचियां का विक्रय मूल्य निर्धारित किया गया है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण की मतदाता सूचियों के पृष्ठों की संख्या 8555 है। प्रति पृष्ठ 1 रुपए दर के मान से एक सेट का मूल्य 8 हजार 555 रुपए तथा शीघ्रता के लिए प्रति पृष्ठ दो रुपए के मांन से एक सेट का मूल्य 17 हजार 110 रुपए निर्धारित है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर की मतदाता सूचियां की कुल पृष्ठ संख्या 9 हजार 6 है। अतः 1 रुपया प्रति पृष्ठ की दर से एक सेट का मूल्य 9 हजार 6 रुपए तथा दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता हेतु दो रुपए के मांन से एक सेट का मूल्य 18 हजार 12 रुपए है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना की मतदाता सूचियों के पृष्ठो ंकी कुल संख्या 8 हजार 566 है। दर प्रति पृष्ठ एक रुपए के मांन से एक सेट का मूल्य 8 हजार 566 रुपए है। दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता हेतु 2 रुपए के मान से एक सेट का मूल्य 17 हजार 132 रुपए है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा की मतदाता सूचियां की कुल पृष्ठ संख्या 9 हजार 552 रुपए है। 1 रुपए प्रति पृष्ठ दर के मान से एक सेट का मूल्य 9 हजार 552 रुपए निश्चित है। शीघ्रता के लिए निर्धारित दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मन से एक सेट का मूल्य 19 हजार 104 रुपए है। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के मतदाता सूचियां के पृष्ठों की संख्या 8 हजार 912 है, प्रति पृष्ठ 1 रुपया के मान से कल एक सेट का मूल्य 8 हजार 912 रुपए है। दर प्रति पृष्ठ शीघ्रता दो रुपए के मान एक सेट का मूल्य 17 हजार 824 रुपए है।इसी प्रकार जिले की विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों की सूचियां का मूल्य निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के मतदान केन्द्रों की सूचियों के पृष्ठ की संख्या एक पूर्ण सेट में 14  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, रतलाम शहर की 37, सैलाना की 19, जावरा की 26 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के मतदान केन्द्रों की सूचियां की एक पूर्ण सेट में पृष्ठों की संख्या 25 है। शीघ्रता के लिए निर्धारित दर प्रति पृष्ठ दो रुपए के मांन से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के एक सेट का मूल्य 28 रुपए, रतलाम शहर का 74 रुपए, सैलाना का 38 रुपए, जावरा का 52 रुपए तथा आलोट के एक सेट का मूल्य 50 रुपए है।मतदाता सूचियां का विक्रय मतदान केंद्रवार पृथक-पृथक नहीं किया जाएगा। मतदाता सूचियां का पूर्ण सेट विधानसभावार क्रय करना होगा। नामावली में मतदान केन्द्रों फोटो रहित नामावली की सीडी की सूची की कीमत ऑनलाइन चालान द्वारा अथवा कोषालय चालान द्वारा निर्वाचन मद 0070 अन्य प्रशासनिक सेवा 02 निर्वाचन 800 अन्य प्राप्तियां मद के अंतर्गत जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर प्रदाय की जाएगी।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP