KHABAR : इंदौर में माहेश्वरी प्रीति क्लब की अनूठी पहल, भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पर सदस्यों ने बताया शिक्षा का महत्व, चेकअप के साथ दवा भी बांटी, पढे़ खबर

May 6, 2024, 5:12 pm




इंदौर। माहेश्वरी प्रीति क्लब द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई। इसमें भिक्षुकों को शिक्षा का महत्व बताया गया। रविवार को माहेश्वरी प्रीति क्लब के सदस्य भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने भिक्षुकों की गतिविधियां जानने के साथ ही उन्हें भिक्षावृत्ति छोड़ शिक्षा पाने के लिए प्रेरित किया। भिक्षुक पुनर्वास केंद्र की प्रमुख प्रमुख रूपाली जैन से क्लब के सदस्यों ने यह भी जाना कि वह कैसे भिक्षुकों को अलग-अलग स्थान से लाकर उनका पुनर्वास करती है, उन्हें जीवन जीने के साथ ही उनके रोजगार से कैसे जोड़ती हैं। क्लब के सदस्यों ने डॉ.अभिषेक कलंत्री व डॉ. कल्पना माहेश्वरी के सहयोग से सभी भिक्षुकों का चेकअप करवाने के साथ ही उन्हें मल्टीविटामिन की दवाइयां वितरित की। क्लब के सदस्य अजय उमा राठी, सुनीता जाखेटिया, संगीता कचोलिया, विजय दिनेश न्याती, सुरेश नवाल, अनिल काबरा, मुकेश समदानी, शिखा काबरा, विभा राठी, ममता गगरानी, दीपशी सोडाणी ने खाद्य सामग्रीयां व रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री भी उन्हें दी। प्रीति क्लब के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को संकल्प दिलवाया के हम भिक्षा नहीं शिक्षा देंगे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP