KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होगा चौथे चरण का मतदान, इस बार जो दिखाएगा नीली स्याही का निशान, मिलेगी निःशुल्क ब्लड प्रेशर शुगर की जांच की सुविधा, पढ़े खबर 

May 6, 2024, 5:23 pm




नीमच। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा जागरूक नीमच, स्वस्थ नीमच की पहल अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत मतदान दिवस 13 मई को मतदाता, मतदान कर मतदान करने का नीली स्याही का निशान दिखाकर निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच करवा सकते है। जिले के विभिन्न संस्थानों द्वारा 13 मई 2024 को मतदान करने वाले नागरिकों की निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच करवाने का अनुरोध किया है। नीमच जिला प्रशासन की पहल पर वधवा नर्सिंग होम, विकास नगर  नीमच,चौरडिया हॉस्पिटल, एलआईसी चौराहा, अम्बेडकर रोड नीमच  ज्ञानोदय हॉस्पिटल, कनावटी,श्रीराम हॉस्पिटल, गांधीनगर नीमच,. मेवाड़ हॉस्पिटल, विकास नगर नीमच , चौधरी नर्सिंग होम, मेहनोत नगर नीमच ,सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर, डाक बंगले के सामने नीमच,विनायक हॉस्पिटल, इंदिरा नगर नीमच , पोरवाल चिकित्सालय एवं फोटोलोजी, लेब, शास्त्री नगर, नीमच एवं  गर्ग नर्सिंग होम, मेहनोत नगर नीमच द्वारा मतदान करने का नीली  स्याही का निशान दिखने वाले मतदाताओं की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की जावेगी आधिकारिक मतदाताओं से मतदान कर अपने ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने का आह्वान किया गया है। 13 मई को बूथ जाकर मतदान करें, फिल्‍म देखने पर 50 प्रतिशत छूट पायेरू-एसडीएम मनासा पवन बारिया ने बताया, कि 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर, मतदान करें और अपनी उंगली पर मतदान करने की नीली स्‍याही का निशान दिखाकर मनासा रतन सिनेप्‍लेक्‍स टॉकीज मनासा में फिल्‍म देखने पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्‍त कर सकते है। उन्‍होने मनासा क्षेत्रवासियों से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की है। मतदान कर निशान दिखाएं, पेट्रोल डीजल पर दो लीटर की छूट पायेरू- रामपुरा के रियल पेट्रोलियम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जो भी मतदाता 13 मई को मतदान करेगा,  वह मतदान करने का निशान दिखाकर, पेट्रोल- डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की छूट प्राप्‍त कर सकेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP