KHABAR : रतलाम में साईं बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कल होगा साईं भंडारा, एक लाख से अधिक श्रद्धालू ग्रहण करेंगे प्रसादी, आने वाले भक्तों का होता है स्वागत, पढे़ खबर

May 6, 2024, 5:26 pm




रतलाम। श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट शास्त्री नगर द्वारा श्री साईं बाबा मंदिर का 33वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधान से मनाया जा रहा है। महोत्सव का के अंतिम दिन 7 मई को साईं भंडारा होगा। भंडारे में करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालू प्रसादी ग्रहण करेंगे। प्रसादी के लिए 1 लाख 10 हजार स्क्वेयर फीट में टेंट लगाया है। महिला व पुरुषों के प्रसादी ग्रहण के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत 1 मई से हुई थी। प्रतिदिन अनेक धार्मिक आयोजन किए गए। भंडारे को लेकर सोमवार को अंतिम तैयारियां चलती रही। भोजन प्रसादी बनाने का क्रम शुरू हो चुका है। साईं बाबा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप नुगदी का पैकेट भी दिया जाएगा। साईं भंडारा एक पंगत एक संगत का साक्षी बनेगा। प्रसादी में पूड़ी, चने की दाल, चावल, लौंजी, नुगदी रहेगी। श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए कई लोग अपनी सेवा दे रहे है। भंडारे के पहले साईं बाबा की आरती होगी। भोग लगाया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से लेकर दोपहहर 3 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पीछे शास्त्री नगर मेन रोड पर महिलाओं व राजीव गांधी सिविक सेंटर की तरफ लगाए टेंट में पुरुषों के प्रसादी ग्रहण की व्यवस्था की गई है। गर्मी ना लगे, लगाए जा रहे फोगर प्रसादी ग्रहण के दौरान गर्मी ना लगे इस बात का भी ध्यान रखा गया है। टेंट के नीचे फोगर लगाए जा रहे है। जिससे पानी की बौछारे होती रहेगी। जिससे पंडाल परिसर ठंडा रहेगा। समिति के अनिल सिसोदिया ने बताया कि भंडारे की तैयारी चल रही है। प्रसादी बनना शुरू हो गई है। आने वाले भक्तों का होता है स्वागत भंडारे में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर के कई सामाजिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा ठंडे पेय पदार्थों का स्टॉल लगाकर स्वागत भी किया जाएगा। तरबूज, छाछ, गन्ने का रस आदि की स्टॉल लगाई जाएगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP