KHABAR : लोकसभा चुनाव का मतदान कल, पोलिंग बूथ पर पहुंचे चुनावी दल, संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, पढे़ खबर

May 6, 2024, 5:57 pm




भिंड। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल 7 मई को भिंड दतिया लोकसभा सीट पर मतदान कराया जाएगा। आज सोमवार को चुनावी दल सुबह से रवाना शुरू हो गये। देर शाम तक यह चुनावी दल पोलिंग बूथ पर पहुंचे गये। जिले की पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच में मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन द्वारा पोलिंग बूथ पर मतदान कराए जाने को लेकर अंतिम प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया। पोलिंग बूथ पर चुनावी दल रवाना करने से पहले कर्मचारियों को ईवीएम मशीन व मेडिकल किट साथ में दी गई। कल मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथों पर मतदाताओं होगा। भिंड दतिया लोकसभा की 2185 पोलिंग बूथ पर 19 लाख 625 से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इस लोकसभा सीट पर कुल 07 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला कल ईवीएम कैद होगा। भिंड और दतिया जिले के मतदान केदों पर 3212 सुरक्षाकर्मी पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे। वहीं 381 मतदान केंद्र संवेदनशील व अति संवेदन की श्रेणी में रखे गए हैं। निर्वाचन आयोग की सीधी नजर इन मतदान केदों पर रहेगी जिले के 1000 मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी। भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर सीधी तौर पर बीजेपी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य प्रत्याशी मैदान में है। रविवार की शाम को सभी दलों का चुनाव प्रचार थम गया था। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपने पक्ष में मतदान कराए जाने को लेकर रणनीति तैयार की है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP