KHABAR : सकल ब्राम्हण समाज और परशुराम सेना मनासा आज मनाएगी भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर   

May 10, 2024, 11:54 am




मनासा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सकल ब्राम्हण समाज परशुराम सेना मनासा के तत्वाधान में राजराजेश्वर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुवात में ब्राह्मण समाज की धर्मशाला ब्रह्मपुरी में भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया जाएगा, पश्चयात उसके शोभा यात्रा निकाली जाएगी।  शोभायात्रा की शुरुवात ब्रम्हपुरी धर्मशाला से होगी जो मुख्य बाजार से होते हुए वापस धर्मशाला पहुंचेगी, जहां शोभा यात्रा का समापन होगा।   10वीं एवं 12वीं के मेघावी छात्रों का होगा सम्मान-  शोभायात्रा के समापन पश्चयात, मनासा तहसील के 10वीं एवं 12वीं के मेघावी छात्र छात्राओं को, ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाया हैं समाज उन्हें सम्मानित कर एक नयी परम्परा शुरू करने जा रहा हैं ताकि आगामी वर्ष में बच्चो में शिक्षा के प्रति लगन बड़े और अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा हो, ताकि समाज आगे बढ़ सके।   कार्यक्रम के अंत में सभी समाज जन का स्नेहभोज कार्यक्रम भी रखा गया हैं। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP