KHABAR : वाटिका में भगवान परशुराम की नई मूर्ति की हुई स्थापना, छिंदवाड़ा में उत्साह के साथ मनाई जाएगी जन्मोत्सव, भगवान परशुराम प्रतिमा की होगी स्थापना, पढे़ खबर

May 10, 2024, 12:06 pm




छिंदवाडा। आज अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम वाटिका में प्रातः 9 बजे भगवान श्री का हवन पूजन किया जाएगा। जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। वहीं यज्ञोपवीत संस्कार के दूसरे दिन बटुकों की दस विधि पूजन संपन्न करवाया गया। अंशुल शुक्ला ने बताया कि आज बटुकों को जनेऊ चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे बटुक भिक्षा के लिए निकलेगे। वहीं 4 बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर नरसिंहपुर नाका से शोभायात्रा एवं वाहन रैली निकाली जाएगी। जो कि विभिन्न स्थानों से होती हुई परशुराम वाटिका पहुंचेगी।इसके बाद परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना होगी। संकट मोचन मंदिर के पास से निकलेगी वाहन रैली गौरतलब हो की संकट मोचन मंदिर के पास से यह बाइक रैली निकाल जाएगी, जिसमे विप्र जन काफी संख्या में मौजूद रहेंगे। इस दौरान रैली के समापन के साथ हवन भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP