KHABAR : संभाग में शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए होगा शिविर का आयोजन, मई माह की इस तारीख को पहुंचकर उठा सकते हैं फायदा, पढ़े खबर 

May 10, 2024, 12:30 pm




इन्दौर। संभाग में शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशानुसार किया जा रहा है। यह शिविर विभागवार आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए तिथियों का निर्धारण हो गया है। उक्त शिविर 20 मई से शुरू होंगे। ज्ञात रहे कि संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा गत माह ली गई बैठक में संभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई थी। समीक्षा में पाया गया था कि पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाना जरूरी है।  पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु ष्पेंशन प्रकरण शिविरष् लगाये जाना है। इसी क्रम में संभागीय पेंशन कार्यालय में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। 20 मई को गृह विभाग के लिए 21 मई को स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के लिए, 22 मई को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के लिए तथा 24 मई को शेष अन्य सभी विभागों के लिए शिविर होंगे। इन शिविरों में सभी संबंधित विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने कार्यालयों से संबंधित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करवाये। संभागायुक्त दीपक सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर अवधि में अपने कार्यालय के 30 अप्रैल 2024 तक के समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में ऑनलाईन/ऑफलाईन निराकृत कराने, पीपीओ जारी कराया जाना सुनिश्चित करें। पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर के पश्चात प्रकरण लंबित पाये जाने पर वे स्वयं तथा  कार्यालय का स्टाफ उत्तरदायी होगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP