KHABAR : जिला व तहसील स्तरीय न्यायालयों में होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन, लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का होगा निराकरण, पढ़े खबर 

May 10, 2024, 3:25 pm




खरगोन। नेशनल लोक अदालत 11 मई को जिला न्यायालय मण्डलेश्वर एवं तहसील न्यायालय बड़वाह, सनावद, भीकनगंाव, खरगोन, कसरावद एवं महेश्वर में किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।       नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में से राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, सिविल मामले, पारिवारिक विवाद, कुटुम्ब न्यायालय के मामले, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, अपीले आदि के मामले रखे गये है एवं बैंक, जलकर, विद्युुत आदि के प्रीलिटिगेशन मामले रखे गये है। नेशनल लोक अदालत में विद्युत, बैंक, नगर पालिका आदि के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रत्येक जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर जिला न्यायाधीश तथा मजिस्ट्रेट स्तरीय खण्डपीठ का गठन कर जिले में कुल 18 खण्डपीठें गठित की गई है। नियमित न्यायालयीन लंबित प्रकरणों के लिए पृथक से न्यायालय वार 26 खण्डपीठें गठित की गई है।   

संबंधित समाचार

VOICE OF MP