BIG REPORT : मंदसौर कलेक्टर ने ली मतदान दिवस से 72 घंटे, 48 घंटे एवं 24 घंटे पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक, बोले- सभी अधिकारी-कर्मचारी 72 घंटे की एसओपी का कडाई से पालन करवाएं, पढ़े खबर 

May 10, 2024, 7:15 pm




मंदसौर। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा मतदान दिवस से 72 घंटे, 48 घंटे एवं 24 घंटे पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में नोडल अधिकारियों की सुशासन भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर यादव ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी 72 घंटे की एसओपी का कडाई से पालन करवाएं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत  कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल , सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस से 72 घंटे, 48 घंटे एवं 24 घंटे पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशानुसार क्षेत्र में संचालित कम्युनिटी हॉल, मांगलिक भवन, मैरिज गार्डन, धर्मशाला आदि स्थलों पर 11 से 13 मई 2024 तक (मतदान समाप्ति) तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल प्राप्त कर ऐसे आयोजनों पर कानून एवं व्यवस्था तथा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता के तहत सतत निगरानी रखी जाये।  यह पता लगाया जाये कि बाहरी लोगों को इन परिसरों में स्थान तो नहीं दिया गया है। लॉज और अतिथि गृहों में रहने वालों की सूची पर भी नज़र रखी जाकर उनका सत्यापन किया जाएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं में स्थापित जांच चौकियों और निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के वाहनों की आवाजाही पर सतत् नजर रखी जायें तथा उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी दल द्वारा सतत् निगरानी की जाये। किसी भी ध्वनि विस्तारक के उपयोग करने की अनुमति नही दी जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाए, कि उक्त अवधि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार संहिता तथा दण्ड संहिता की धारा-144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन न हो। मतदान कर्मियों के मतदान केन्‍द्रों पर मतदान कर्मियों के भोजन व आवास व्‍यवस्‍था, निर्वाचन व्‍यय निगरानी के वेबकॉस्टिंग कानून व्‍यवस्‍था, मीडिया मेटर्स, इलेक्‍शन मीडियां मांनिटरिंग, वाहनों सामग्री एवं मानव संसाधन की उपलब्‍धता, मीडिया मेटर्स, पोलिंग स्‍टेशन पर व्‍यवस्‍था, ईव्‍हीएम रिप्‍लेसमेन्‍ट, प्रोटोकॉल, स्‍टांग रूम की सीलिंग, स्‍टांग रूम की सुरक्षा से संबंधित बिन्‍दुओं पर पॉवर प्रजेटेश्‍न के माध्‍यम से जानकारी दी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP