BIG NEWS : जावद तहसील का ग्राम सुवाखेड़ा और काली अंधेरी रात, जब नंगे बदन पहुंचे नकाबपोश बदमाश, फिर जैसे ही दिया इन बड़ी वारदातों को अंजाम तो फैली सनसनी, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से कर दी ये मांग, पढ़े खबर 

June 16, 2024, 11:28 am




नीमच। जावद तहसील के ग्राम सुवाखेड़ा में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के कई घरों में दस्तक दी और हथियारों के दम पर डरा धमकाकर नकदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ कर लिया। इस चोरी की वारदात की सूचना खाकी तक पहुंची है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को ग्राम सुवाखेड़ा तहसील जावद में नक़ाबपोश लोवर गैंग गाँव के केशुराम पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार के मकान में चोरी की नियत से घुसी। हाथों में लट्ठ लिये और बदन पर बिना कपड़े के लोवर पहनें चोरी करने के लिए रात तक़रीबन 3 बजे आए और केशुराम पाटीदार के घर में घुस गए। घर के कमरे का ताला तोड़ने के बाद अलमारी का ताला तोड़ा। यहां पर से जब कुछ हांलिस नहीं हुआ तो बदमाश पास ही बने बड़े भाई जगदीशचंद्र के मकान में घुसे। आवाज सुन केशुराम की धर्मपत्नी की नींद खुल गई। जब उसने शोर मचाया तो चोर वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद चोरों ने उसी मोहल्ले के हरिशंकर पाटीदार के मकान में छत के रास्ते दस्तक दी और लट्ट के दम पर डरा धमकार अलमारी में रखे हुए नकद रुपये एवं सोने चांदी के ज़ेवर तथा उनकी बहू से लट्ट से डरा धमकाकर कान नाक के गहना और मंगलसूत्र खुलवा लिया। लगभग 3 लाख का नुक़सान हुआ जैसे ही चोरी की घटना की ख़बर मोहल्ले में लगी जब तक लोग पहुंचे। तब तक नक़ाबपोश चोर भाग चुके थे। इस घटना से गाँव ग्रामीण भयभीत हैं।  7 से 8 की संख्या में थे बदमाश- बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 7 से 8 थी। चोरांे ने पहले दांगी मोहल्ले एवं बाद में राजपूत मोहल्ले में भी कुछ लोगों के घरों के ताले तोड़कर कपड़ों की पेटियां उठाई। रास्ते में उनको खोलकर देखा तो कुछ प्राप्त नहीं हुआ है तो चोर पाटीदार मोहल्ले में आये। बताया जा रहा है कि चोर गाँव से तक़रीबन आधा किलोमीटर दूर बाबूलाल पाटीदार के खेत के यहां मोटरसाइकिल खड़ी करके आए थे। बीती रात बारिश होने की वजह से मोटरसाइकिल के पहियों के निशान एवं चोर के नंगे पैर के निशान साफ़ दिखाई पड़ रहे हैं।  ग्रामीणों ने पुलिस को रात में तुरंत सूचना दी-  पुलिस लगभग घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद वहाँ पहुँची। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि मात्र 5-7 मिनट की दूरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौक़े पर तुरंत नहीं पहुँच पाया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं और भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP