KHABAR : रुके कार्याे को पूर्ण न करने को लेकर विधायक नाराज, कलेक्टर कार्यलय में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, पढे़ खबर

June 24, 2024, 5:02 pm




नीमच। विधानसभा में गत वर्षों से रुके कार्य एवं लंबित योजनाओं को लेकर विधायक दिलीपसिंह परिहार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक ने कड़े शब्दों में अधिकारियो को निर्देश देते हुवे कहा कि शासन का पैसा विभिन्न विभागों में रखा है, रुके कार्य पूर्ण नही होने से जनता को लाभ नही मिल पा रहा है। जिस पर जिलाधीश ने भी चिंता व्यक्त की। बैठक में विजन डॉक्यूमेंट 2024-29 के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा जिसमे मुख्य रूप से मास्टर प्लान 2035, पर्याप्त पेयजल आपूर्ति, जिला अस्पताल का विस्तारीकरण, मेडीकल कालेज भवन के अलावा अन्य सुविधाएं, नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग, सौन्दर्यकरण सड़को का विस्तारीकरण, ओद्योगिक भूमियों का विस्तार एवम रोजगार के अवसर, शहर के मध्य गुजरने वाली नसीराबाद सड़क को भाटखेड़ा से डुमलावदा तक फोरलेन मय सेंट्रल लाइट, जयसिंह बघाना नयापुरा बायपास, सी.एम राइज स्कूल,नवीन स्टेडियम आदि मुद्दों पर गम्भीर चर्चा कर 2029 तक के लक्ष्य को तय किया गया। बैठक में जिला पर जिला कलेक्टर जैन, जिला पंचायत सी ई ओ सहित समस्त जिला अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP