REPORT : कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में विकसित हो रहा है गार्डन, नोडल अधिकारी जेपी यादव ने कहा- बाटनिकल गार्डन शहर की पहचान बनेगा, पढ़े खबर

June 28, 2024, 1:21 pm




रतलाम। जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त नर्मदापुरम एवं रतलाम जिले के नोडल अधिकारी जेपी यादव ने कहा है कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में बन रहा बाटनिकल गार्डन सुव्यवस्थित और संपूर्ण संदर्भ सहित बने ताकि यह रतलाम शहर की पहचान बन सके। यहां विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए वनस्पतियों की जानकारी भी बेहतर प्राप्त हो सके। विद्यालय परिसर में आयोजित बाटनिकल गार्डन में पौधारोपण की शुरुआत करते हुए यादव ने कहा कि विद्यालय परिसर में इस तरह का प्रयास बहुत सुखद है। इससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत होगी और उन्हें नई-नई जानकारी भी मिलेगी। यादव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को पौधों के महत्व एवं वनस्पतियों के रूप में उनके उपयोग की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक संचालक प्रीति जैन, मंडल संयोजक डीके ओझा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र जैन ने भी पौधरोपण किया। संस्था प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय में बाटनिकल गार्डन स्थापित करने के प्रयास को शहर के समाजसेवी महेंद्र कांठेड़ का सहयोग मिला और उन्होंने अपनी धर्मपत्नी अनीता कांठेड़ की स्मृति में इस गार्डन को विकसित करने में अपनी सहायता देने की शुरुआत की। यह गार्डन व्यवस्थित बने इसके लिए इससे अलग-अलग जोन में विभक्त कर विद्यार्थियों के अध्ययन को देखते हुए उपयोगी बनाया जा रहा है। इस दौरान संस्था परिवार के सदस्य मौजूद थे।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP