BIG NEWS : राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस और तेज रफ्तार ईनोवा कार, जब खाकी ने की घेराबंदी तो चालक ने उठाया ये कदम, फिर जैसे ही पीछे लगे अधिकारी, रोककर कट्टों की ली तलाशी तो उड़ गए होश, जानिये ऐसा क्या छिपाकर ले जा रहा था आरोपी, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

June 30, 2024, 5:51 pm




चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ईनोवा कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफतार किया हैं। पुलिस ने गाड़ी को स्टॉपस्टिक व बेरियर की मदद से रोका। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतू  एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह पु.नि. के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से महेन्द्र सिंह उ.नि. के नैतृत्व में हैड कानि.  सुरेन्द्र सिंह, कानि. बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार व मनोहर सिंह द्वारा शनिवार को हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी।  इसी दौराने कोटा निमच की तरफ से आई ईनोवा कार के चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा ईनोवा कार को नहीं रोका। जिस पर ईनोवा कार को स्टोपस्टीक एवं बैरीयर लगाकर रोका। चालक की गतिविधी संदिग्ध होने से ईनोवा कार की तलाशी ली तो ईनोवा कार के अन्दर प्लास्टिक के 15 कट्टो में कुल 02 क्विण्टल 28 किलो ग्राम अवैध अफीम डोड़ाचुरा जब्त कर ईनोवा कार के चालक पंजाब के भटिंडा जिले के पक्का साहेब गुरुद्वारे के पास बोड़ीपुरा थाना भगतापाई निवासी 34 वर्षीय मनप्रित सिंह उर्फ मन्नु पुत्र बलवीर सिंह जाट को गिरफतार कर कार्यवाही कर ईनोवा कार को जब्त की गई। जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं। उक्त कार्यवाही में कानि. हेमव्रत सिंह व भजन लाल की विशेष भूमिका रही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP