KHABAR : दो गांवों में नही मिला फसल नुकसानी का मुआवजा, किसानों ने पटवारी पर लगाया उदासनीता का आरोप, कार्रवाई की मांग, पढे़ अबरार पठान की खबर

July 2, 2024, 5:21 pm




खरगोन। जिले के भगवानपुरा जनपद में 29- 30 फरवरी को आए आंधी. तुफान से प्रभावित हुई फसलों के मुआवजे में लापरवाही का मामला सामने आया है। जनपद के कुछ गांवों में मुआवजा मिलने और कुछ गांवों में फसल नुकसानी का मुआवजा नही मिलने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। मुआवजे की आस में पिछले एक माह से किसान कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रगे है।  मंगलवार को किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुआवजे की मांग की। ग्राम बन्हुर और जामन्या के किसानों ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों का मुआवजा नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई। किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी की लापरवाही और उदासीनता से उन्हें मुआवजा नही मिला है। किसानों ने क्षेत्रिय विधायक केदार डावर के कार्यालय पर भी एक आवेदन दिया है।  कृषक सुकलाल पटेल, दयाराम डावर, हीरालाल, दवलसिंग, बाथू, गुलाब आदि ने बताया कि  हमारी फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है, फिर भी हमें मुआवजा नहीं जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि गांव में फसल नुकसानी का सर्वे करने पहुंची पटवारी मनीषा सेलवाने ने खेतों में न जाकर मनमाने तरीके से सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली, जबकि किसानों ने उनसे आग्रह किया था कि वे खेतों में चले, इस पर उन्होंने कहा कि सभी के खेतों की जानकारी मेरे पास है, तुम चिंता मत करो मैं पंचनामा बनाकर रिपोर्ट पेश कर दूंगी। नुकसानी का मुआवजा मिल जाएगा। चौकीदार कालू के कहने पर सभी किसानों ने 50-50 रुपए की राशि भी दी। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चार माह बाद भी जब नुकसानी का मुआवजा नही मिला तो हम तहसील कार्यालय गए, जहां बताया कि हमारे गांव की कोई नुकसानी रिपोर्ट प्रस्तुत ही नही कि गई। किसानों ने एसडीएम से मांग की है कि उक्त पटवारी के कार्य के प्रति बरती गई उदासीनता एवं लापरवाही पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP