KHABAR : 6 जुलाई को होगा महा वृक्षारोपण अभियान, हर समाज लगाएगा एक पेड़ मां के नाम, प्रकृति को बचाने की मुहिम, पढे़ खबर

July 2, 2024, 6:14 pm




शाजापुर। प्रकृति को बचाने के लिए पर्यावरण का संरक्षित रहना जरूरी है। पेड़ हैं, तो हमारी सांसे हैं, जल अगर जीवन है तो पेड़ संजीवनी है। लगातार पेड़ों की हत्या होने के कारण वातावरण में जो प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है। वो सबके सामने है। प्रकृति के संतुलन को ठीक करने के लिए पेड़ लगाना जीवन का आधार होना चाहिए। इसी कड़ी में शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने हिंदू समाज के सभी संगठनों से और समाजजनों से अपील की है। हर समाज के लोग 6 जुलाई को महा वृक्षारोपण अभियान में भाग लेकर जीवन और प्रकृति को बचाएं। गौरतलब है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने 6 जुलाई को समाज के सभी संगठनों और समाज प्रमुखों से अपील की है कि वे 6 जुलाई को महा वृक्षारोपण में सहभागी बनकर प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान दें। इस बारे में बुधवार को सर्व हिंदू समाज की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें हिंदू समाज के समाज प्रमुखों से वृक्षारोपण के लिए अपील की जाएगी। विधायक अरुण भीमावद ने बताया कि 6 जुलाई को लगभग 10 हजार पौधे रोपे जाएंगे। इस महाअभियान में समाज के प्रमुखों को अपने-अपने समाज की भागीदारी के लिए कहा गया जाएगा। भीमावद ने इस महा वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील लोगों से की है। 6 जुलाई को होगा महा वृक्षारोपण अभियान भैरव टेकरी पर 6 जुलाई को सुबह से महा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें शहर के 66 समाज के मुखियाओं को इस महा वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। लगभग 8 से 10 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। ये अभियान अब तक का शाजापुर शहर के लिए सबसे बड़ा वृक्षारोपण अभियान होगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP